Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साइबर मितान अभियान के बाद भी शहर के ना समझ लोग हो रहे ठगी के शिकार, सिरगिट्टी में मजदूर से नब्बे हजार की ठगी


बिलासपुर।शहर में जिला पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है हर किसी को जानकारी दी जा रही है ताकि ऑनलाइन जालसाजों से बचा जा सके।

जानकारी मुताबिक रोजी मजदूरी करने वाले यश तरारे के पास अज्ञात ब्यक्ति का फोन आया, जिस अज्ञात ब्यक्ति ने फोन पर 2500 रुपए केश बैक आने की जानकारी यश को दी,उसके बाद यश ने लालच में आकर उसके बताए अनुसार मोबाइल पर बेल के बटन को क्लिक कर दिया और  नौ बार अज्ञात ब्यक्ति के कहने पर यश बटन को दबाता गया अंत मे केश बैक नही आया उल्टा यश (पीड़ित) के खाते से 90 हजार 500 निकल गया जिसके बाद यश को अहसाह हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है अंत मे रकम खाते में वापस नही आने पर उक्त पीड़ित के द्वारा सिरगिट्टी थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज करवाया गया।

उक्त घटना 29 अगस्त की है जिसकी शिकायत पीड़ित यश के द्वारा आज थाना सिरगिट्टी में करवाई गई है।

Post a Comment

0 Comments