Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकंडा क्षेत्र बना अपराधियों का अड्डा, जुआ सट्टा से लेकर कबाड़ियों की बल्ले-बल्ले, पुलिसिया कार्यवाही थम सी गई।

न्यूज़ हाईवे 24 की रिपोर्ट

12 सितंबर 2020। सरकंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों में कोई खौफ नहीं है। जुआ, सट्टा व अवैध कबाड़ का धंधा इन दिनों जोरशोर से चल रहा है। नए साहेब के आने के बाद से जरायन पेशेवरों की तो लॉटरी निकल पड़ी। शायद नए साहेब को इसकी जानकारी नहीं होगी।

जानना लाजमी है कि सरकंडा क्षेत्र में अवैध कारोबार शुरू से ही फलता फूलता रहा है। बीच-बीच में जागरूक और कर्तव्यनिष्ठ थानेदारों ने इन पर सख्ती बरतते हुए अवैध कारोबार को बंद कराया। किन्तु इन दिनों इन्ही अवैध कारोबारियों ने अपने अवैध धंधों की दुकान फिर से सजा ली है। ज्ञात हो कि नए साहेब को इसकी जानकारी नहीं होगी या जानकर भी अनजान बनी होंगी।

सरकंडा थाना क्षेत्र अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। यहाँ जागरूक व कर्त्यनिष्ठ अधिकारी की जरूरत जान पड़ती है।

Post a Comment

0 Comments