डेस्क कोरबा। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने अपने पुत्र संदीप कंवर के साथ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में उचित एफआईआर नही होने व आरोपी देवेन्द्र पांडेय तथा उनके पुत्र शिवम की गिरफ्तारी 9 सितम्बर तक न होने पर 10 सितम्बर से सीएम निवास के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ के कोरबा में भाजपा के दो नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमे से एक पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर बेटे संदीप कंवर हैं और दूसरे जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय। मामला पैसे के लेनदेन का है। दोनों पक्षों की ओर से रामपुर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
0 Comments