बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................
बिलासपुर।सकरी थाना अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में माँ और उसके 11 साल के माशूम बेटे को किसी ने मौत के घाट उतार दिया है।
मामले को लेकर मिली जानकारी में नगर निगम सविंदा कर्मी काम-काज कर जब घर पर लौटा तो देखा की उसके पत्नी सरिता और उसके माशूम बच्चे अरमान की लाश खून से सनी लतफत जमीन और बेड पर पड़ी है, मृतका के पति का नाम रामेश्वर बताया जा रहा है जिसने इस घटने की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
मिली जानकारी में पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है वही इस खूनी वारदात से इलाके में सनसनी है
0 Comments