बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर। कोरोनो संक्रमण की बढ़ती भयावाहता को नियंत्रित करने प्रशासन द्वारा जिले में लॉक डाउन लगाया गया है।जिसे सफल बनाने आज शाम सरकंडा थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के नेतृत्व में रैली निकाली गई,इस रैली ने थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए ,गली मोहल्लो में घूम -घूम कर आम जनता को घर पर रहने व सुरक्षित रहने का संदेश दिया।
इस रैली को ऐसे समय संचालन किया गया जब शाम को दुग्ध विक्रय के लिए छूट दी जाती है। ताकि घर से बाहर निकली आम जनता को अधिक से अधिक यह संदेश दिया जा सके की पुलिस लगातार सड़कों पर चौकसी कर रही है,व अनावश्यक घर से बाहर ना निकले अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस विभाग भी प्रभावित हुआ है,और जिले समेत सरकंडा के भी कई पुलिस कर्मी इसकी चपेट में आ गए है।जिसके कारण बल की कमी को देखते हुए सरकंडा थाना प्रभारी ललिता मेहर के द्वारा एसपीओ का मार्गदर्शन कर उनकी क्षमताओ का पूर्ण व सही दिशा में उपयोग किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य आज की रैली में देखने को मिला जहा पूरी रैली को अकेले ही ललिता मेहर के द्वारा सिर्फ एसपीओ के साथ संचालित किया गया,जिसमे थाने के किसी भी अन्य पुलिस कर्मियों की आवश्यकता नही पड़ी।
इससे पहले प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर द्वारा थाना रतनपुर क्षेत्र में भी लॉक डाउन के समय ऐसे ही अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया था ।
0 Comments