Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना हेल्प सेंटर रक्षित केंद्र के पुलिस अस्पताल में आरंभ किया गया

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................


बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों व उनके परिजनों में कोविड संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उनके मेडिकल परामर्श ,मेडिकल सहायता व अन्य आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने की मंशा से पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों के लिए कोरोना हेल्प सेंटर रक्षित केंद्र के पुलिस अस्पताल में आरंभ कराया है।इसका मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संक्रमित पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को आवश्यक मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराना है। पुलिस कर्मियों व परिवार जनों को जरूरत पड़ने पर फोन या वीडियो कॉल से टेलिकन्सल्टेशन के माध्यम से काउंसलिंग व मेडिकल परामर्श आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध कराना भी है।यह हेल्थ सेंटर (24*7) कार्यरत रहेगा ,इस बावत प्राथमिक सामग्री जैसे प्रोफाइलेक्सिंस व मेडिसिन किट टेलीकम्युनिकेशन हेतु कनेक्टिविटी, एम्बुलेंस वीएचएफ वायरलेस सेट भी इसके कुशल संचालन हेतु उपलब्ध कराया गया है। 
पुलिस कर्मी व उनके परिजनों से संबंधित समस्त जानकारियों को डाक्यूमेंटेशन का कार्य भी यह सेंटर करेगी ताकि आकड़ो की स्पष्टता रहे।
कोरोना हेल्प सेंटर में प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक के लिए कोरोना टेस्टिंग टीम को भी तैनात किया जा रहा हैं।जो पुलिस द्वारा अपराधिक प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का कोरोनो टेस्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने के पूर्व किया जाएगा इसके अलावा पुलिस कर्मियों की आपातकालीन कार्य ,व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उनके व उनके परिजनों का भी टेस्ट इस दौरान किया जावेगा।
आज दिनांक 26/09/2020 को पुलिस अधीक्षक ने कोरोना हेल्प सेंटर का औचक निरीक्षण कर इसके संचालन को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments