बिलासपुर। जयश्री फाउंडेशन सामाजिक संस्था के कार्य से प्रेरित होकर बिलासपुर के रहने वाले रमन अग्रवाल जो कि पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और अभी लंदन में कार्यरत है, उन्होंने जय श्री फाउंडेशन के मुहिम “एक जन्मदिन ऐसा भी” के तहत जुड़कर अपना जन्मदिन वृद्ध जनों के बीच मनाने का निर्णय लिया चूंकि वो अभी इस शहर में नही है इसलिए उन्होंने जय श्री फाउंडेशन को सहायता राशि भेजी एवं अपना जन्मदिन वृद्धजनो बीच मनाया। आज की सेवा में जय श्री फाउंडेशन के सदस्य वैभव मिश्रा, सौरभ शुक्ला, राहुल गायकवाड़, अभिषेक पाण्डेय, अजय कुलपहाड़ी एवं राजा पाण्डेय उपस्थित रहे।
आपको बता दे कि जय श्री फाउंडेशन ने एक मुहिम की शुरुवात की है जिसमे लोगो से जयश्री फाउंडेशन की अपील है कि आप अपना जन्मदिन कम से कम ऐसे लोगो के बीच मनाए जिनको उनके परिवार ने छोड़ दिया है या उनका दुनिया मे कोई नही है उनको भोजन करवाते है, फल एवम मिठाई वितरण करते है इससे उनको भी अपनेपन का एहसास होता है एवम वो ढेर सारा आशीर्वाद देते है, अगर आपको भी अपना जन्मदिन वृद्धजनो के बीच मानना है तो आप जयश्री फाउंडेशन के इन नम्बरों 7000180671, 9827186286 पर संपर्क कर सकते है।
0 Comments