बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर।मोटर साईकल के माध्यम से अत्यधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर परिवहन करने वाले आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाहै।
मिली जानकारी के अनुसार सरकण्डा पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध रूप से शराब थैले में रखकर एक व्यक्ति सीपत की ओर से मोटर साईकल क्रमांक CG1O EN 8520 में मगरपारा की तरफ जाने वाला है। जिस सूचना के मिलते ही सरकण्डा पुलिस ने बसंत बिहार चौक के पास नाकेबंदी कर उक्त व्यक्ति के वाहन को रोककर उक्त व्यक्ति से पूछताछ की। जिसके बाद उक्त व्यक्ति के पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई,तलाशी के दौरान उक्त व्यक्ति के पास मौजूद थैले से 27 पाव मसाला व 7 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सरकण्डा पुलिस ने आरोपी के वाहन व 33 पाव देशी मसाला प्लेन शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
0 Comments