रायपुर 15 agast 2020। राजधानी में इन दिनों अवैध नशीले पदार्थो की बिक्री चरम सीमा पर है जिसके ख़िलाफ़ रायपुर पुलिस भी लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है आज रायपुर कोतवाली थाना क्षेत्रांर्गत 33 पेटी(4752 नग) नशीली कफ सीरप जब्त किया गया है।
मिली जानकरी में कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली के पचपेडी नाका रिंग रोड 1 देवी लक्ष्मी नर्सिग होम के पास कुछ लोग नशीली कफ सीरप खपाने के लिए ग्राहक खोज रहे है।जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर रेड की कार्रवाई की गई । जिसमें सफलतापूर्वक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित कफ सीरप (Rx Chlorphenirmine maleate codeine phosphate syrup), PHENSIREST cough syrup 7 कार्टुन जिसमे प्रत्येक कार्टुन में 144 नग कीमती 98,784/- रूपये के अवैध नशीली सीरप के साथ गिरफ्तार किए गए।
पकड़े गए आरोपी योगेश देवांगन पिता गिरधर लाल देवांगन उम्र 30 वर्ष पता मेन रोड मुरमुंदा जिला दुर्ग 02. विष्णु सोनी पिता रामा सोनी उम्र 55 साल साकिन आदर्श नगर पंचजन्य स्कुल के पास कुशालपुर रायपुर 03. अजय चौहान पिता राम नगिना चौहान उम्र 40 साल साकिन तीतुरडीह नयापारा शहीद भगत सिंह स्कुल के पास दुर्ग के खिलाफ रायपुर कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीसी को धारा 21(सी) के तहत कार्यवाही को गयी है।
0 Comments