परिवार से हुए विवाद का बदला लेने के चक्कर मे आरोपियों ने दिया अपराध को जन्म
बिलासपुर।बीते दिनों 13/08 /2020को हुए अपराध वस्त्रकार अपहरण मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में मस्तुरी पुलिस को कामयाबी मिली है। आशीष वस्त्रकार अपहरण के चारो आरोपियों को मस्तूरी पुलिस ने सफलतापूर्वक दो दिनों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में प्रकाश डाला जाए तो 13/08 को रमेश वस्त्रकार द्वारा बेटे के अपहरण होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त होने पर मस्तूरी थाना में शिकायत की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मस्तूरी पुलिस द्वारा अपहरण हुए युवक की तलाश प्रत्यक्षदर्शियों के जानकारी मुताबिक की गई, जिसके फलस्वरूप अपह्रत युवक को बरामद किया गया।अपह्रत युवक ने पुलिस को बताया की आरोपी उसे पुलिस के डर से छोड़कर भाग गए है इस मामले में मस्तूरी पुलिस द्वारा अपह्रत युवक का मुलाहिजा करवाकर आईपीसी की धारा 294,323,342,365 ,34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जिस टीम के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए आरोपियों के कई ठिकानों पर दबिश दी गई, जिस पर सफलता हासिल करते हुए गठित टीम द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में सफलता हासिल करने वाले गठित टीम में थाना प्रभारी फैजुल शाह उपनिरीक्षक सी एस नेताम प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक आफाक खान, कमलेश शर्मा, मिथिलेश सोनी तथा थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कलीम खान व सायबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी, उपनिरीक्षक सागर पाठक, मनोज नायक, हेमंत आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1-आरोपी अनुराग तिवारी पिता सुरेश निवासी जयरामनगर
2-अनिल कुमार पिता जवाहर ध्रुव निवासी बहतराई
3-सुभम उर्फ सोनू यादव पिता सत्रुघ्न यादव निवासी कोनी
4-तिलक जायसवाल पिता मुकेश निवासी पुराना बस स्टैंड बिलासपुर
बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट--
0 Comments