बिलासपुर। गोड़पारा में हुए हत्या के अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे कातिलों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी बिलासपुर पुलिस को प्राप्त हुई है।
मामला यह है कि वर्ष 2018 में गोड़पारा में रहने वाले शत्रुघन तिवारी पर जादू टोना का शक करते हुए तीन अपराधियो द्वारा रात 12 बजे के आसपास शत्रुघन के घर मे घुसकर लात घुसो से उसकी पिटाई की गई। जिसके बाद शत्रुघन तिवारी के सिर में गंभीर चोटे आने की वजह से उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया ।स्थिति नाजुक होने की वजह से शत्रुघन तिवारी को अपोलो, रामकृष्ण रायपुर अस्पताल में भी भर्ती कराया गया । अंत मे शत्रुघन तिवारी की सिम्स अप्सताल में मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने मारपीट किये आरोपियों पर हत्या का जुर्म दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई किंतु पुलिस उक्त आरोपियों को पकड़ने में नाकाम थी। किन्तु बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा, कोतवाली सीएसपी निमेश बरैया द्वारा विशेष टीम गठित करते हुए तीनो आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान, निरीक्षक सुनील तिर्की, आरक्षक अजय शर्मा,आरक्षक राजेश, नारंग, आरक्षक दीपक उपाध्याय, आरक्षक आफाक खान सहित गठीत पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई।
अंततः कोतवाली पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी कलीम खान के मार्गदर्शन में आरोपियोंके ठिकाने का पता चलने पर आरोपी गन्नू सोनी पिता श्रीकांत सोनी को शहडोल ,राम सिंह परिहार, शक्ति और राकेश दुबे को बम्हनीडीह से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया।
0 Comments