बिलासपुर 09 अगस्त 2020। सीपत थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम गुड़ी में एक नवविवाहित का शव फाँसी के फंदे से झूलता मिला है।
मिली जानकारी अनुसार सीपत के ग्राम गुड़ी में सुबह तकरीबन 9- 10 बजे के बीच सरिता बिनगुवार उम्र 21 वर्ष का शव फाँसी के फंदे से लटका हुआ परिजनों को मिला है घटना की जानकारी मृतिका के पति के नाना ननकी के द्वारा सीपत थाना को दी गई। जिसके पश्चात मौके पर पहुचकर सीपत पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नही हो पाया है सीपत पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे है।
मृतिका सरिता का दो माह पूर्व विनोद बिनगुवार निवासी ग्राम गुड़ी सीपत से विवाह हुआ है। पुलिस जांच में लगी है।
0 Comments