विवेक लक्ष्मे बिलासपुर✍️
●●●●●●●●●●●●●●●
छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना काल के दौरान आज पुनः 916 मरीजो की पहचान की गई है।प्रदेश की 554 कोरोना मरीजो को आज चिकित्सालय में चिकित्सको द्वारा उचित चिकित्सा देकर छुट्टी दी गई है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 168 मरीजो की कोरोना के चपेट में आने से मृत्यु हो गई है वही आज 24 घण्टो के भीतर फिर से 04 लोगो की कोरोना वायरस से मौत हो गई है।
*अब तक कुल 18501 मरीजो की पहचान राज्य में हो चुकी है जिसमे से 6594 मरीजो की इलाज अब भी जारी है साथ मे राज्य वासियो के लिए खुशी की यह बात है की चिकित्सको द्वारा अब तक 11739 मरीजो की सफलतापूर्वक इलाज कर डिस्चार्ज किया जा चुका है।*
प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 55 हजार 106 सैम्पलों की जाँच की गई है जिसमे से कुल 18501 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पायी गई है।
कोरोना पाजिटिव पाए गए आज के मरीज जिला रायपुर से 330, दुर्ग से 183, दंतेवाड़ा से 38, सुकमा से 37, सरगुजा से 34, रायगढ़ से 32, जांजगीर-चाम्पा से 30, कोरिया से 27, नारायणपुर व कांकेर से 20-20, कोरबा व जशपुर से 19-19, सूरजपुर से 17, राजनांदगांव से 16, बिलासपुर से 15, कोंडागांव से 14, बलौदाबाजार से 09, गरियाबंद, मुंगेली व बीजापुर से 08-08, धमतरी, महासमुंद व बस्तर से 06-06, कबीरधाम से 05, बेमेतरा व बलरामपुर से 94-04, बालोद से 01 है।
0 Comments