बिलासपुर 20 अगस्त 2020। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में जिले के किसानों को 86 करोड़ 5 लाख रूपये से अधिक की राशि आज उनके खाते में आॅनलाईन अंतरित की गयी। जिससे जिले के 1 लाख 1 हजार 662 किसान लाभान्वित हुए।
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान के भुगतान हेतु यह महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जन के दौरान भुगतान के पश्चात् अंतर की राशि को चार किश्तों में किसानों को भुगतान किया जायेगा।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ हुआ था। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के एक लाख एक हजार 662 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 85 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपये प्रदान किये गये थे। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को दूसरी किश्त की सौगात दी गयी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को 327 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया जाना है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा चार किश्तों में उनके खातों में जमा करायी जायेगी। राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप अंतर की राशि का भुगतान किश्तों में किया जा रहा है।
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान के भुगतान हेतु यह महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत समर्थन मूल्य पर उपार्जन के दौरान भुगतान के पश्चात् अंतर की राशि को चार किश्तों में किसानों को भुगतान किया जायेगा।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई को शुभारंभ हुआ था। इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिले के एक लाख एक हजार 662 किसानों को प्रथम किश्त के रूप में 85 करोड़ 66 लाख 82 हजार रुपये प्रदान किये गये थे। आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गांधी के जयंती के अवसर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को दूसरी किश्त की सौगात दी गयी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के किसानों को 327 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपये का भुगतान किया जाना है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा चार किश्तों में उनके खातों में जमा करायी जायेगी। राज्य सरकार की घोषणा के अनुरूप अंतर की राशि का भुगतान किश्तों में किया जा रहा है।
0 Comments