Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपनी जान की परवाह किए बिना कोनी थाना के पुलिसकर्मी कर रहे ड्यूटी, तेज धूप में भी अपने कर्तव्य के प्रति रहते हैं सजग

 बिलासपुर 27 जुलाई 2020।  वैश्विक महामारी कोरोना महासंकट के इस दौर में भी अपनी जान की परवाह किए बिना कोनी थाना के पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से तेज धूप में अपनी ड्यूटी कर आमजन को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं। 
पुलिस विभाग के इन कर्मचारियों का साहस व कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति इनकी निष्ठा दर्शाती है कि ये असली हीरो हम आमजनों के लिए चिंतित हैं। वरिष्ठ अधिकारियों का पूर्ण सहयोग भी इन्हें प्राप्त है। बीच-बीच में सभी चेकिंग पॉइंट पर जाकर वरिष्ठ अधिकारी इनके मनोबल को बढ़ा रहे है। आम जनता को भी इनकी सलाह मानकर तालाबंदी के दौरान अपने-अपने घरों पर रहना चाहिये।

जब हमारे कोरोना योद्धा पुलिस, पत्रकार, डॉक्टर, विशेष पुलिस अधिकारी एवं प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी इस विशेष अभियान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं तो इनका सहयोग करना और इनकी सलाह मानना आमजनता का कर्तव्य है।

Post a Comment

0 Comments