बिलासपुर 25 जुलाई 2020। पिछली बार की अपेक्षा इस बार के लॉक डाउन में पुलिस की भूमिका धूमिल नजर आ रही है।
ज्ञात हो कि प्रारंभिक लॉक डाउन के दौरान बिलासपुर पुलिस ने ऐसा उत्कृष्ट कार्य किया था कि जनमानस में पुलिस के प्रति संवेदना व अपनापन जागृत हुआ था। लॉक डाउन के इस चरण में पुलिस का ऐसा चेहरा लोगोँ में उजागर हुआ कि लोग अब पुनः इनसे से भयाक्रांत हैं।
कुछ घटनाओं का जिक्र करें आपको ज्ञात होगा कि अब पुलिस ने लाठियों के साथ दो सौ रुपये का चालान काटना भी शुरू कर दिया है। बेहतर व कम्युनिटी पुलिसिंग अब दूर की बात हो गई है। पिछली दफा के लॉक डाउन में घर-घर जाकर विभाग के आला अधिकारियों नें बच्चोँ बुजुर्गो का जन्मदिन मनाकर लोगों को अपने निकट खड़ा कर दिया था। इन्ही पुलिस, डॉक्टरों और कोरोना योद्धाओं के सम्मान में बिलासपुर की जनता ने फूल बरसाए, ताली, थाली बजाया था।
अपनी पुरानी छवि वापस लाने वरिष्ठ अधिकारियों को अपने मातहत कर्मचारियों को निर्देशित करना चाहिए कि लॉक डाउन अवधि में कोई भी मजबूर व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
0 Comments