Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया पुरस्कार से सम्मानित, काम में कोताही बरतने वाले कर्मियों पर हुए सख्त l



गौरेला पेंड्रा मरवाही 20 मई 2020। नए जिले के पुलिस कप्तान ने कोरोना काल के समय विभाग का मनोबल बढ़ाया है। विश्व के लगभग 200 देश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे समय में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिले की सरहदों, भीड़ भाड़ वाले इलाक़ों एवं पेट्रोलिंग में लगे पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी पूरी लगन एवं तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

जिले के पुलिसकर्मी सीमा पर कड़ी चौकसी और अनावश्यक आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए लोगो को लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं।बाज़ार में सोशल डिसटेंसिंग और मास्क संबंधी सरकार के निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ क्वॉरंटीन सेंटर व होम आइसोलेशन भी चेक करने एवं ज़िला प्रशासन के विभिन्न विभागों से परस्पर समन्वय एवं सहयोग से काम कर रहे हैं। 
अब तक जिले में ना केवल कोरोना केस शून्य है बल्कि पुलिस विभाग भी इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित है। कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा रखने हेतु नवनिर्मित जिला जीपीएम (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 48 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया है । 
विदित हो कि इन सरहदी बेरियरो में बाहरी आवागमन काफी होता है, अपनी सुरक्षा के साथ-साथ आने वाला व्यक्ति कही संक्रमित तो नही है। इसका भी ध्यान रखा जाता है ताकि इसका दुष्प्रभाव हमारे जिले में न हो।इसके साथ यहाँ यह उल्लेख करना भी उचित होगा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले एक कर्मचारी को निलम्बित, दो को निंदा और एक को लिखित चेतावनी भी दी गई है।
नए जिले के पुलिस कप्तान ने अपने कर्मचारियों को इस अदृश्य शत्रु से लड़ने और नागरिकों की रक्षा के लिए उत्साह, ऊर्जा और मानसिक मनोबल से भरपूर कर दिया है। निश्चित ही इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
साभार - वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत कोन्हेर की कलम से ...

Post a Comment

0 Comments