वहीं इस वैश्विक महामारी के युध्द में कुछ लोग सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जाहिर है तनख्वाह तो अकॉउंट आएगी ही। इसी युद्ध के असली योद्धा जिन्हें अपनी कार्यशक्ति दिखाने का चांस मिला, वे तनख्वाह वालों से ज्यादा ऊर्जावान व मुस्तैद नजर आ रहे हैं।
बढ़िया सैलरी पाने वाले बातों में मशगूल दिखते हैं वहीं ये कोरोना वारियर्स अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं वो भी अपनी जान की परवाह किये बग़ैर। समाचार में प्रकाशित चित्र आपको शायद सोचने पर मजबूर कर दे कि देशभक्ति का जज्बा हमारे इन जांबाजों में कूट कूटकर भरा है वो भी बिना किसी स्वार्थ के। नि:शब्द टिप्पणी...
0 Comments