बिलासपुर। बिलासपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए लॉक डाउन और धारा 144 लागू की गई है। वही तोरवा थाना क्षेत्र में कुछ लोग शारीरिक दूरी और तालाबंदी का उल्लंघन कर शराबखोरी करते पकड़े गए। तोरवा पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर कार्यवाही की है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा एवं सीएसपी सिटी कोतवाली निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे पी गुप्ता अपने स्टाफ सहित थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और निगरानी कर रहे हैं।
आज मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवारी बाजार में कुछ लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और धारा 144 का उल्लंघन करते हुए शराब खोरी की जा रही है। इस पर तोरवा थाना प्रभारी श्री गुप्ता की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर जाकर सरेआम शराब खोरी और पार्टी कर रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार लोगों में राकेश अग्रवाल वल्द पीसी अग्रवाल हेमू नगर, ओमकार वैष्णव पिता रामप्रसाद (उम्र 45 वर्ष) गोविंद उर्फ विक्की श्रीवास पिता स्व जयलाल श्रीवास (उम्र 29 वर्ष) सिरगिट्टी, रवि परयानी पिता अशोक कुमार परयानी (उम्र 38 वर्ष ) तोरवा, राकेश साहू पिता प्रेम साहू (उम्र 32 वर्ष) विनोबा नगर, तारबाहर थाना, दिनेश साहू पिता बीपी साहू (उम्र 36 वर्ष) तेलीपारा, एवं विकास अग्रवाल पिता एस अग्रवाल (उम्र 44 वर्ष) को गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान की धारा 34 एवं आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में लिया गया है।
0 Comments