बिलासपुर, 10 अगस्त 2025। शहर में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज़ 48 घंटों में बिलासपुर में दूसरी चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई थी और एक घायल हुआ था, वहीं अब कोनी थाना क्षेत्र में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कोतवाली थाना के एक एएसआई को निलंबित कर दिया, जबकि थाना प्रभारी विवेक पांडे को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया।
एसएसपी रजनेश सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा, "जनता की सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
जानकारी के मुताबिक, राखी की रात कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी नानू यादव का कुछ युवकों से शराब को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि एक युवक ने नानू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
हमले के बाद नानू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह झगड़ा अवैध कच्ची महुआ शराब को लेकर हुआ था। सेमरताल और आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिसके चलते आए दिन विवाद और अपराध की घटनाएं घटित होती रहती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं के जानकारी के मुताबिक कोनी पुलिस ने देर रात कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 48 घंटों में बिलासपुर में हुई इन दो बड़ी चाकूबाजी की घटनाओं ने पुलिस गश्त और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहली घटना – कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी से एक युवक की मौत, एक घायल।
दूसरी घटना – कोनी क्षेत्र में शराब विवाद में चाकूबाजी, एक युवक गंभीर।
0 Comments