Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए बिलासा ब्लड बैंक का छात्र नेता अनुराग तिवारी के जन्मदिन पर विशेष रक्तदान शिविर, 100 यूनिट ब्लड जुटाने का लक्ष्य

बिलासपुर 10अगस्त 2025।बिलासपुर समाजसेवा और मानवता के भाव को बढ़ावा देते हुए बिलासा ब्लड बैंक के द्वारा छात्र नेता अनुराग तिवारी के जन्मदिवस पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने हेतु भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन प्रयास अकादमी परिसर में किया गया।


इस अवसर पर अनुराग तिवारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पर्याप्त रक्त इकाइयों का संकलन करना है, ताकि किसी भी बच्चे की जान रक्त की कमी से न जाए। उन्होंने कहा, “इस कैंप में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसके लिए युवाओं का उत्साह देखकर खुशी हो रही है।”

कार्यक्रम में युवाओं के साथ-साथ शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई। शिविर में शामिल हुए प्रतिभागियों का कहना था कि रक्तदान न केवल एक नेक कार्य है, बल्कि यह किसी की जिंदगी बचाने का सबसे आसान और महत्वपूर्ण तरीका भी है।

छात्र राजनीति से जुड़े अनुराग तिवारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि वे राजनीति में छात्रों के मौलिक अधिकार दिलाने और उनकी समस्याओं को हल कराने के उद्देश्य से आए हैं।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहन एवं धन्यवाद स्वरूप नेकबैंड और पानी की बोतल उपहार के रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान बिलासा ब्लड बैंक के पदाधिकारी, प्रयास अकादमी के प्रतिनिधि और स्वयंसेवक पूरे समय सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments