बिलासपुर 15 मई 2025।बिलासपुर कोटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहीकछार की सरपंच मुन्नी बाई मिंज ने कलेक्क्टर को आवेदन देकर शासन द्वारा स्वीकृत रेत घाट संचालन में लगातार हो रही बाधाओं और मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ शिकायत की है। सरपंच का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अपने निजी स्वार्थों के चलते पंचायत को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके खिलाफ सोशल मीडिया व मीडिया माध्यमों में झूठी अफवाहें फैलाकर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
करहीकछार की सरपंच मुन्नी बाई मिंज द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि पंचायत को शासन से रेत घाट संचालन की विधिवत अनुमति मिली है। यह रेत घाट चार हेक्टेयर में है। घाट का संचालन सरकार के नियमों के अनुसार किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग बार-बार उन्हें फोन कर धमकाते हैं और घर में आकर मोटी रकम की मांग करते हैं। मांग पूरी नहीं करने पर उनके खिलाफ निराधार शिकायतें विभिन्न शासकीय कार्यालय, समाचार पत्रों, चैनलों व अन्य मीडिया माध्यमों में कर दी जाती हैं।
सरपंच का आरोप है कि कुछ लोग अरपा नदी क्षेत्र की अवैध रेत खदानों की फोटो और वीडियो लेकर उन्हें पंचायत द्वारा संचालित वैध रेत घाट से जोड़ते हुए सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। इससे न केवल पंचायत की साख को ठेस पहुंच रही है, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन और सम्मान को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
सरपंच ने कलेक्टर से मामले की जांच कराने और पंचायत के वैध कार्य में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि पंचायत को सुचारू रूप से विकास कार्य करने में कोई अड़चन न आए।
0 Comments