Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में एक हफ्ते से बिजली संकट, गर्मी में बेहाल लोग...

बिलासपुर 14 मई 2025।बिलासपुर सरकंडा के पॉश इलाकों में गिनी जाने वाली स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली कटौती की समस्या ने कॉलोनीवासियों का जीवन बेहाल कर दिया है। कॉलोनी में लगभग 200 से अधिक परिवार निवास करते हैं, जो इन दिनों रोजाना घंटों बिजली गुल रहने से परेशान हैं। तेज़ गर्मी और उमस के इस मौसम में बिजली न होना, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों के लिए अत्यंत कष्टदायक हो गया है।

रातभर बिजली गुल, दिनभर असुविधाएं

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बीते सात दिनों से लगभग हर रात बिजली कई घंटों तक गायब रहती है। कुछ लोगों का कहना है कि बिजली कटौती का कोई निश्चित समय नहीं है, जिससे उनका दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिनभर की भागदौड़ के बाद जब लोग रात को आराम करना चाहते हैं, तब बिजली न होने के कारण उन्हें पसीने और मच्छरों के बीच रात गुजारनी पड़ रही है। इसके अलावा, बच्चों की पढ़ाई, ऑनलाइन कार्य और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं पर भी असर पड़ा है।

बुनियादी सुविधाओं के अभाव पर कॉलोनाइजर कटघरे में

स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी को आधुनिक और सुविधाजनक इंफ्रास्ट्रक्चर वाली कॉलोनी के रूप में प्रस्तुत किया गया था। कॉलोनाइजर द्वारा बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया था। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखकर स्थानीय निवासी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। एक निवासी ने बताया, “हमें बताया गया था कि यह कॉलोनी स्मार्ट फैसिलिटी से युक्त होगी, लेकिन अब तो बिजली जैसी प्राथमिक सुविधा भी नहीं मिल पा रही है।”

सीएसईबी की लापरवाही पर नाराजगी

बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी संभालने वाला छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (सीएसईबी) सरकंडा डिवीजन भी इस संकट के घेरे में है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि कई बार सीएसईबी कार्यालय में शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, समाधान नहीं। सीएसईबी अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में तकनीकी खराबी और मेंटेनेंस कार्यों की वजह से बिजली सप्लाई बाधित हो रही है। हालांकि स्थानीय लोग इसे महज़ बहाना मान रहे हैं।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी

निवासियों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और जिला प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचाई है, लेकिन कहीं से कोई ठोस जवाब या कार्यवाही नहीं हुई। “चुनाव के समय नेता वोट मांगने घर-घर आते हैं, लेकिन अब कोई सुनवाई को तैयार नहीं है,” एक बुजुर्ग निवासी ने नाराजगी जताई।

विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

स्थानीय लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द ही बिजली संकट का समाधान नहीं हुआ, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। कॉलोनी के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस समस्या को उठाना शुरू कर दिया है और एकजुट होकर प्रशासन पर दबाव बनाने की तैयारी में हैं।

व्यवस्था की पोल खोलता संकट

स्वर्णिमा ऐरा कॉलोनी में लगातार जारी बिजली संकट सिर्फ एक कॉलोनी की परेशानी नहीं है, बल्कि यह शहरी विकास की उन तमाम खामियों की पोल खोलता है, जो कागज़ों पर तो शानदार दिखती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत में पूरी तरह विफल हैं। लोगों की उम्मीदें अब प्रशासन, बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से हैं कि वे इस बुनियादी समस्या का शीघ्र समाधान करें, अन्यथा हालात और बिगड़ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments