बिलासपुर 09 अप्रैल 2025।बिलासपुर चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवतियों से छेड़छाड़ और लूटपाट के दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आरोपी अंकित सिंह ठाकुर को पुलिस ने छह महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि कोटा क्षेत्र की एक युवती ने दो अक्टूबर को चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वह अपने भाई और दोस्तों के साथ चकरभाठा क्षेत्र स्थित काली ढाबा में खाना खाने गई थी। उसी दौरान वहां पहुंचे राजकिशोर नगर निवासी अंकित सिंह ठाकुर और उसके साथियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। जब युवती और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट भी की।
इस घटना के कुछ देर बाद आरोपियों ने युवती के दोस्त की कार को रामावैली गेट के पास रोककर उसे भी निशाना बनाया। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की और कार में रखे सामान की लूटपाट कर फरार हो गए। दोनों मामलों में चकरभाठा थाने में अपराध दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी अंकित सिंह ठाकुर फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने देविका विहार, राजकिशोर नगर स्थित आरोपी के मकान में दबिश दी। घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने दोनों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह, प्रभाकर सिंह, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, रामकुमार सिदार, सुधीर कश्यप और महिला आरक्षक सुभद्रा चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 Comments