Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भीषण गर्मी में मटका वालों के लिए समाजसेवी चंचल सलूजा ने गार्डन छातों का किया वितरण...

बिलासपुर 25 अप्रैल 2025।बिलासपुर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। न्यायधानी बिलासपुर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, जिससे आमजन खासे परेशान हैं। ऐसे में धूप में खड़े होकर रोजी-रोटी कमाने वालों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है। इन्हीं हालातों को देखते हुए शहर के समाजसेवी एवं रोटरी क्लब के पूर्व सचिव चंचल सिंह सलूजा एक बार फिर राहत लेकर सामने आए हैं।

समाजसेवी सलूजा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मटका बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले लोगों को गार्डन छाते भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य तेज धूप और लू से बचाव है, ताकि वे अपनी दुकानदारी जारी रख सकें और आमजन को भी शीतल जल मिलता रहे। कार्यक्रम के दौरान चंचल सलूजा ने कहा कि गर्मी के इस भीषण समय में मटका विक्रेताओं की परेशानी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वे कई घंटे धूप में खड़े रहते हैं, ऐसे में उन्हें राहत पहुंचाने का यह छोटा प्रयास है।

उन्होंने बताया कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी और जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक छाते पहुंचाने का लक्ष्य है। रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहा है और इस बार भी गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से यह विशेष पहल की गई है।

छाता पाकर मटका विक्रेताओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी

Post a Comment

0 Comments