बिलासपुर 04 अप्रैल 2025।बिलासपुर हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित 34 निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग व परिषदों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों की सूची को लेकर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री अमित यादव ने गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सूची में यादव समाज से एक भी व्यक्ति को स्थान नहीं दिया गया, जो कि ओबीसी वर्ग की बड़ी आबादी की अनदेखी है।
अमित यादव ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण पदों पर एक भी यादव समाज का प्रतिनिधित्व नहीं है। छत्तीसगढ़ में यादव समाज ओबीसी वर्ग की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है, इसके बावजूद समाज की उपेक्षा करना चिंताजनक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार यादव समाज को सत्ता में भागीदारी देने के लिए गंभीर नहीं है और यह केवल यादव समाज ही नहीं, बल्कि समूचे पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ओबीसी वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दिया है और भविष्य में भी यादव समाज को सम्मानजनक स्थान देने का प्रयास करेगी।
अमित यादव ने कहा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर यादव समाज और अन्य ओबीसी वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने यादव समाज से अपील की कि वे इस उपेक्षा को समझें और उस राजनीतिक दल का समर्थन करें, जो उनके मान-सम्मान और अधिकार की रक्षा करता है।
0 Comments