Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पड़ोसी कर रहा था बदनाम, विरोध करने पर की मारपीट...


जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र के खटोला में रहने वाले युवक पर घर में लड़की लाने का आरोप लगाकर पड़ोसी ने पिटाई कर दी। मारपीट से घायल ने इसकी शिकायत अकलतरा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अकलतरा क्षेत्र के ग्राम खटोला में रहने वाले तुषारकांत तिवारी रायगढ़ स्थित शहीर नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में कंप्यूटर आपरेटर हैं। उन्होंने बताया कि गांव का कृष्णकुमार तिवारी उन पर गलत आरोप लगाता है। वह घर में लड़की लाने का आरोप लगाता है। युवक ने इसका विरोध किया। तब पड़ोसी ने अपने दामाद दीपक तिवार को फोन कर उसे बुला लिया। दीपक ने खुद को पत्रकार बताते हुए तुषार को धमकियां दी। उसने घर के सामने ही तुषार की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान तुषार की मां पूर्णिमा तिवारी बीच-बचाव करने आई। तब उसने महिला से भी मारपीट की। मारपीट से घायल तुषार ने पूरे मामले की शिकायत अकलतरा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
घायल तुषार ने बताया कि आरोपी दीपक तिवारी आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ अकलतरा थाने में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी ने कई लोगों से मारपीट की है। इसके अलावा कृष्ण कुमार तिवारी की उसके परिवार वालों ने ही पिटाई की थी। तब मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया था। आरोप कृष्ण कुमार और उसके परिवार के सदस्य आए दिन किसी ना किसी से उलझते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments