बिलासपुर 02 अप्रैल 2025।बिलासपुर यादव समाज द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत और जनपद प्रतिनिधियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
युवा यादव समाज के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में यादव समाज के कई सदस्य ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद पंचायतों तक निर्वाचित हुए हैं। यह पूरे समाज के लिए गर्व की बात है। समाज की एकता और प्रगति को मजबूत करने के उद्देश्य से इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, समाज को संगठित रखना और विकास की ओर अग्रसर करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने यादव समाज की एकजुटता की सराहना की और समाज के विकास में सभी की भागीदारी को जरूरी बताया।
कार्यक्रम के दौरान युवा यादव समाज के अध्यक्ष अमित यादव का जन्मदिन भी मनाया गया। विधायक देवेंद्र यादव ने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। अमित यादव ने समाज के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज को एक मंच पर लाकर उनके अधिकारों और उद्देश्यों की जानकारी देना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में यादव समाज के कई गणमान्य नागरिक, युवा कार्यकर्ता और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर समाज की एकजुटता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित यादव, अनिल यादव, गौरीशंकर यादव, ईश्वर यादव, सतीश यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव, नंदकिशोर यादव, धनंजय यादव, कमल यादव, संजय यादव और कैलाश यादव का विशेष योगदान रहा।
0 Comments