Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देर रात थाने में बदमाशों की परेड, मीडियाकर्मी को दिखाई धौंस...


बिलासपुर 15 अप्रैल 2025।बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कई युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। रात लगभग एक बजे पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़कर थाने पहुंची, जिसके बाद थाने में हलचल तेज हो गई।

इस कार्रवाई की सूचना पर कुछ मीडियाकर्मी भी थाने पहुंचे ताकि पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा सके। लेकिन इस बीच, बदमाशों के कुछ कथित परिचित भी थाने पहुंच गए और मीडियाकर्मियों को ही धौंस दिखाने लगे। उन्होंने मीडियाकर्मियों को अनावश्यक हस्तक्षेप न करने की धमकी दी और कैमरे हटाने को कहा। एक मीडियाकर्मी ने जब वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों के समर्थकों ने उसे घेर लिया और बहस करने लगे।

थाने में पुलिसकर्मी मौजूद जरूर थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे। न तो उन्होंने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई सक्रियता दिखाई और न ही बदमाशों के साथ आए लोगों की हरकतों पर कोई सख्त रुख अपनाया। इन युवकों का क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम लंबे समय से जारी है। कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाती है।

Post a Comment

0 Comments