कई स्थानों पर भगवान श्री हनुमान जी का चालीसा पाठ से लेकर उनकी महिमा का गुणगान किया जा रहा है किंतु वही कई स्थानों पर शहर के युवा लड़के, दो जी के धूम पर नाच रहे हैं भगवान के नाम पर इस तरह का इनका आडंबर उचित नहीं है l
इस बारे में पूछने पर एक महिला ने बताया की यह जो कार्यक्रम किया जाता है इससे सड़के जाम होती हैं लोगों को परेशानी होती है l
आने जाने वाले लोग पानी और प्रसाद के चक्कर में पड़ जाते हैं l अपने वाहनों को सही जगह पर नहीं रखते लक्ष्मी यादव नाम की महिला ने इस बारे में खुलासा किया है की होटल इंटरसिटी के सामने में स्थित भंडारे में आधे दिन में ही प्रसाद वितरण खत्म हो गया l
जबकि ज्ञात हो होटल इंटरसिटी का नाम शहर के जाने-माने होटल में जाना जाता है यहां पर आधे समय में ही इनका प्रसाद वितरण खत्म होना समस्या बाहर है क्षेत्र के आवास शिव ने भी बताया की इन लोगों के द्वारा सिर्फ अपने सिर्फ अपने होटल को बचाने के लिए इस तरह का सामाजिक कृति किया जाता है ज्ञात होगी इसी स्थान पर पूर्व में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हुई थी इसी स्थान के ठीक सामने में होटल इंटरसिटी के द्वारा अब प्रसाद का वितरण कराया जा रहा है यह विचार नहीं है
0 Comments