इसके बाद भी कई जगह सेटिंग से बोर का खनन किया जा रहा है। इसमें सेटिंग के खेल प्रतीत होता है l श्रीकांत वर्मा मर्ग स्थित मित्र विहार में बोर का खनन किया जा रहा है। यह बोर खनन कुछ दिन पहले भी किया जा रहा था जिसकी तैयारी की जा चुकी थी। किन्तु पुलिस और मीडिया के डर से गाड़ी लेकर भाग गया था। चूंकि कल श्री हनुमान जन्मोत्सव था इसलिए उसका पूरा फायदा उठाकर बोर खनन की मशीन और कर्मचारियों को लेकर पहुंचा और रात को ही मौका पाकर पूरा मशीन फीट कर दिया और बोर खनन का काम शुरू कर दिया।इसकी भनक कुछ दूरी पर स्थित तारबाहर थाना और मुख्य सड़क मार्ग में होने के बाद भी किसी को नहीं लगी।
इसी त्योंहर का फायदा उठाकर बोर खनन करने वाले ने उठाया और बोर का खनन कर दिया। स्थानीय प्रशासन की उदासीनता प्रत्यक्ष नजर आती है l
बहरहाल जो भी हो चाहे वह वैध या अवैध आम जनता से लेकर प्रशासन के महामंडलेश्वरो को भी दिखाई देता है l लेकिन अमजनता प्रशासन और नेताओं को कोसती हुई शने- शने निकल जाती है l वही जिम्मेदार देखते मुस्कुराते हुए साइरन बजाते हुए निकल जाते हैँ. क्योंकि साहब के पास गिफ्ट जो आना है !!!!
RNI No. 59621/2014.News Highway बिलासपुर से उपेंद्र शुक्ल की रिपोर्ट mob. 9039412538 "Ragostrar of news paper fot india, new delhi
0 Comments