बिलासपुर 13 अप्रैल 2025।बिलासपुर आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को कोटा और तखतपुर क्षेत्र के तीन गांवों में दबिश देकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। कार्यवाही के दौरान विभाग ने 90 लीटर महुआ शराब, छह लीटर देशी मदिरा और 450 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया। सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने बताया कि ग्राम घुटकू, जलसो और कछार में अवैध शराब निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर टीम ने इन गांवों में छापेमारी की।
दबिश के दौरान घुटकू निवासी राहुल वर्मा के पास से 300 किलो लाहन और 45 लीटर महुआ शराब, प्रियंका वर्मा के पास से 150 किलो लाहन और 30 लीटर महुआ शराब, जलसो निवासी राजू गोंड से 7 लीटर महुआ शराब और कछार निवासी विकास कुर्रे से 8 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। बरामद महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा घुटकू के भगवती वर्मा और जगदीश यादव के पास से 17 और 15 पाव देशी शराब जब्त की गई।
0 Comments