बिलासपुर 20 मार्च 2025।बिलासपुर होली के दिन हुए विवाद का बदला लेने के लिए चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने घायल का इलाज कराने के बाद जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
सिविल लाइन टीआइ सुम्मत साहू ने बताया कि घुरु अमेरी में रहने वाले आकाश यादव और तिफरा निवासी एक युवक के बीच होली के दिन विवाद हुआ था। आसपास के लोगों और साथियों ने किसी तरह दोनों को समझाकर घर भेज दिया था। इधर आदि घटना के बाद से मौके की तलाश में था। गुरुवार को आकाश किसी काम से भारतीय नगर चौक के पास आया था। इसी दौरान दोनों आमने सामने हो गए। मौका पाकर आदि ने आकाश से मारपीट की। इसी बीच उसने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंचा। थाने में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
0 Comments