Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रुपये लेते पटवारी का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित...


बिलासपुर 06 मार्च 2025।बिलासपुर रतनपुर तहसील के हल्का नंबर एक के पटवारी अनिकेत साव पर बंजर जमीन को खेती की भूमि बताकर समर्थन मूल्य पर धान बेचने का आरोप लगा है। मामले की जांच जारी थी कि इसी बीच पटवारी और उपसरपंच का एक ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें दोनों मामले को दबाने के लिए रुपये देने की बातचीत कर रहे थे। इसके साथ ही पटवारी का एक पुराना वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह किसान से रुपये लेते हुए नजर आ रहा है। ऑडियो और वीडियो के आधार पर कोटा एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।

तेंदूभाठा क्षेत्र में बंजर भूमि को खेती की जमीन बताकर धान बिक्री का मामला सामने आया था। जांच पूरी होने से पहले ही पटवारी और उपसरपंच का एक ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें उपसरपंच पटवारी से रुपये की मांग कर रहा था और किसी इमरान को देने की बात कह रहा था। बातचीत के दौरान पटवारी ने 10 हजार रुपये देने की सहमति जता दी।

इस ऑडियो के साथ ही पटवारी का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पुडु गांव के एक किसान से रुपये लेते दिख रहा है। यह मामला उजागर होते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी को निलंबित कर दिया।

 तीन साल में चौथी बार निलंबन

सूत्रों के मुताबिक, पटवारी अनिकेत साव की कार्यशैली संदिग्ध रही है। बीते तीन वर्षों में यह चौथी बार है जब उसे निलंबित किया गया है। लापरवाही और अनियमितताओं के चलते पहले भी उस पर कार्रवाई हो चुकी है।

एसडीएम ने उसके अब तक के कार्यकाल की जांच के आदेश दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि आगे और भी फर्जीवाड़े सामने आ सकते हैं। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments