बिलासपुर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित होटल में देर रात तक शराब परोसे जाने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें होटल के अंदर शराब पीते हुए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है।होटल के कर्मचारी इसके बाद भी लोगों को खाना और अन्य सामान उपलब्ध करा रहा है। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होटल के अंदर कुछ लोग बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय ने तारबाहर थाने में शिकायत की है। स्थानीय व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण शहर में इस तरह की गतिविधियां बढ़ रही हैं। होटल में देर रात तक शराब परोसे जाने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि होटल आधी रात तक खुला रहता है, जिससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
शिकायत के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अनदेखी कर रही है। शिकायत करने वालों का कहना है कि पुलिस की टीम होटल प्रबंधन को खुल छूट दे रखी है। इसके कारण पुराना बस स्टैंड के पास संदिग्ध लोग सक्रिय रहते हैं। लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिली भगत के कारण होटल संचालक बेखौफ है।
0 Comments