Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विहिप की प्रांतीय बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी...


बिलासपुर 18 मार्च 2025।बिलासपुर राजनांदगांव में 9 से 11 मार्च तक छत्तीसगढ़ विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद्रीय सेवा प्रमुख अजय पारिख, प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय, संगठन मंत्री नंद दास सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रांत और जिले के कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपे गए।

बैठक में बिलासपुर के मनीष मोटवानी को प्रांत सह सेवा प्रमुख बनाया गया। वहीं, प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा को भोपाल क्षेत्र में मंदिर अर्चक पुरोहित दायित्व सौंपा गया। धर्माचार्य संपर्क विभाग के संयोजक पूज्य संत सर्वेश्वर दास अब मार्गदर्शक मंडल में रहेंगे, जबकि उनके स्थान पर रायगढ़ के पुसौर निवासी और आर्य गुरुकुल संस्थापक आचार्य राकेश महाराज यह दायित्व निभाएंगे। इस विभाग के सह-संयोजक के रूप में पूज्य संत राधेश्याम महाराज का चयन हुआ।


धर्म प्रसार प्रांत टोली में अशोक अग्रवाल और अर्जुन सिंह परिहार को दायित्व सौंपा गया। दुर्गा वाहिनी प्रांत टोली में लक्ष्मी निषाद (मिलन केंद्र प्रमुख), राधिका साहू (बाल संस्कार केंद्र प्रमुख), तनीशा मिश्रा (शक्ति साधना केंद्र प्रमुख) और शकुंतला सिंह (महाविद्यालयीन छात्रा प्रमुख) की जिम्मेदारी तय की गई। ये सभी नियुक्तियां केंद्रीय अनुमोदन के बाद प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय ने घोषित कीं।

बिलासपुर जिले में भी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी 

बैठक में बिलासपुर जिले के नए पदाधिकारियों की घोषणा भी हुई। इसमें विकास शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, भूमिका रॉयल को जिला संयोजिका, संदीप पाठक को जिला सत्संग प्रमुख, नीलेश राव को जिला सह संयोजक (बजरंग दल) और अंकुश सिंह को विभाग सह संयोजक (बजरंग दल) से जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

विश्व हिंदू परिषद, बिलासपुर विभाग से विभाग मंत्री राजीव शर्मा, जिला मंत्री राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक रुपेश शुक्ला भी बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments