बिलासपुर 18 मार्च 2025।बिलासपुर गोवा से भूटान जा रहे शराब के कंटेनर से 10 पेटी शराब बिलासपुर में उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में कंटेनर ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपित फरार हो गया था। एसीसीयू की टीम ने रायपुर के वीआईपी कॉलोनी से मुख्य आरोपित पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग की कार्रवाई से खुला मामला...
आबकारी विभाग की टीम ने 10 फरवरी को पेंडीडीह बाइपास में एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की थी। पूछताछ में कार चालक रवि शर्मा ने बताया कि छतौना के पास एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब है, जिसे कुछ लोगों को सप्लाई किया जाना था। इस पर टीम ने छतौना में घेराबंदी कर कंटेनर ड्राइवर शिवकुमार सैनी को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि कंटेनर में 1000 पेटी शराब लेकर जाने का परमिट था, लेकिन केवल 990 पेटी शराब ही मिली। इस पर पुलिस ने कंटेनर और शराब जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया।आबकारी विभाग की जांच में पता चला कि सूर्या विहार, सरकंडा निवासी पंकज सिंह ने ड्राइवर को 50 हजार रुपये का लालच देकर 10 पेटी शराब उतरवाई थी। उसने कुल 50 पेटी शराब उतरवाने की योजना बनाई थी। इस साजिश में चंडीगढ़, अंबाला, मोहाली, कुरुक्षेत्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। इस बीच पंकज सिंह फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला कि वह रायपुर के वीआईपी कॉलोनी में छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बैंक खातों से हुआ खुलासा...
पुलिस ने आरोपितों के बैंक डिटेल की जांच की, जिसमें पंकज सिंह और जयप्रकाश बघेल के खातों में गोवा और अन्य राज्यों के लोगों से लेनदेन का पता चला। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपित की तलाश तेज की और उसे रायपुर से गिरफ्तार किया।
दुबई और गोवा स्थित कंपनी से मांगे दस्तावेज...
जांच में सामने आया कि दुबई की एक कंपनी ने गोवा से शराब का ऑर्डर कर भूटान भेजा था। इसी दौरान बिलासपुर में 10 पेटी शराब उतारी गई और 40 पेटी और उतारने की योजना थी। पुलिस ने इस मामले में गोवा और दुबई स्थित कंपनियों से दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही भूटान से भी जानकारी तलब की गई है। पुलिस मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका जता रही है।
0 Comments