बिलासपुर 12 मार्च 2025।बिलासपुर एसीसीयू और सरकंडा पुलिस ने अशोक नगर स्थित एक किराए के मकान में चल रहे ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से घुटकू निवासी सुरेश प्रजापति (32) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1.80 लाख रुपये नकद, 16 मोबाइल, दो लैपटॉप, बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
मास्टर आईडी लेकर चला रहा था सट्टा
एएसपी उदयन बेहार और एसीसीयू प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक नगर में किराए के मकान से ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है। इस पर टीम ने दबिश दी और सुरेश प्रजापति को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने टेलीग्राम के जरिए सट्टा एप की मास्टर आईडी खरीदी थी और अलग-अलग जगहों पर किराए का मकान लेकर सट्टे का संचालन कर रहा था।
पुलिस को आरोपित के पास से तीन एलईडी टीवी, दो सीपीयू, दो प्रिंटर, एक राउटर, 30 से अधिक सिम कार्ड, सात बैंक पासबुक, दो चेकबुक और 14 एटीएम कार्ड भी मिले हैं। बरामद रजिस्टरों में लाखों रुपये के लेन-देन का हिसाब दर्ज है।
कमाई का 65% मास्टरमाइंड को भेजता था
एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपित सट्टे से कमाए गए पैसों का 65% सट्टा एप के मास्टरमाइंड को भेजता था, जबकि 35% खुद रखता था। पुलिस अब उसके बैंक खातों की जांच कर रही है, जिससे नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
कार्रवाई करने वाली टीम में एएसपी उदयन बेहार, अनुज कुमार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, सरकंडा टीआई निलेश पांडेय, एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, एसआई अजहरुद्दीन, व्यास नारायण बनाफर, एएसआई शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संगीता नेताम, संजीव जांगड़े, राकेश यादव, आतिश पारिक, आरक्षक अभिजीत डाहिरे व मुकेश वर्मा शामिल रहे।
क्रिकेट पर सट्टा, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
इधर, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टा चलता रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी। फायनल मुकाबले के बाद एसीसीयू टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। अब सटोरिए आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं, जिससे ऑनलाइन सट्टे का यह कारोबार और बढ़ सकता है।
0 Comments