Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लोगों को 112 की टीम ने सुरक्षित बचाया गया...


बिलासपुर 28 मार्च 2025।बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र की पारिजात एक्सटेंशन कॉलोनी में गुरुवार रात एक मकान के नीचे रखी बाइक में अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। सूचना मिलते ही डायल 112 और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर की ऊपरी मंजिल में फंसे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पारिजात एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी हिमांशु (34) पिता अशोक कुमार गुरुवार रात अपने घर में थे। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई और पूरे घर में धुआं भर गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दरवाजे के पास लगी आग के कारण दो लोग ऊपरी मंजिल में फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, आग से घर में काफी नुकसान हुआ है।
आसपास के लोगों की तत्परता और डायल 112 की त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments