Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

धक्का लगने पर चलाया चाकू, सात आरोपित गिरफ्तार...




बिलासपुर 03 फरवरी 2024।बिलासपुर जन्मदिन पर केक काटने के दौरान धक्का लगने पर युवकों ने मिलकर अपने ही एक साथी पर चाकू से हमला किया। इस बीच उसे बचाने आए दो और लोगों पर भी चाकू से वार कर दिया। हमले में घायलों को सिम्स में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने सात हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।
सरकंडा सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि रविवार को अशोक नगर में रहने वाले पप्पू साहू के घर छट्टी का कार्यक्रम था। वहां पर मोहल्ले में रहने वाला मुन्ना खान अपने दोस्तों के साथ गया था। वहीं, श्रवण साहू भी अपने दोस्तों के साथ वहां पर मौजूद था। केक काटने के दौरान धक्का लगने पर मुन्ना खान और श्रवण साहू के बीच विवाद हो गया। इसी बीच मुन्ना खान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर श्रवण की डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसे देख संजू वहां से भागकर अपने दोस्त ओमप्रकाश मानिकपुरी को घटना की जानकारी दी। ओमप्रकाश ने वहां पहुंचकर बीच-बचाव की कोशिश की। तब रिंकू खान ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। इधर मुन्ना खान ने चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। हमले में लहूलुहान ओमप्रकाश को वहां छोड़कर आरोपित भाग निकले। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपित

मुख्तार खान उर्फ मुन्नू(19)

मिराज उर्फ रिंकू(21)

अकबर खान(19)

असरफ खान(19)

सलमान उर्फ बौना खान(19)

खिजाम खान(19)

सहाजद खान उर्फ छोटू(20) सभी निवासी अशोक नगर सरकंडा

मोहल्ले में घुमाया पैदल

मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि घायल ओमप्रकाश और मुन्ना खान के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। वहीं, हमलावर युवकों के खिलाफ मारपीट और चाकूबाजी के मामले दर्ज हैं। आरोपित युवक मोहल्ले में आए दिन हंगामा करते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर माेहल्ले में पैदल घुमाया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Post a Comment

0 Comments