बिलासपुर 11 फरवरी 2025।बिलासपुर नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 31 के एक मतदान केंद्र में दो मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया गया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस उम्मीदवार शहजादी कुरैशी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने इस मामले में शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना लाला लाजपत राय नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के भाग संख्या 5 की है। यहां मतदान समाप्ति से पहले मोबीन खान और आशीष सोनी वोट डालने पहुंचे थे। वे मतदान केंद्र परिसर में मौजूद थे, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने उन्हें मतदान करने से रोक दिया। अधिकारी ने समय समाप्त होने का हवाला देते हुए दोनों मतदाताओं को केंद्र से बाहर कर दिया।
जब कांग्रेस उम्मीदवार शहजादी कुरैशी और जावेद मेमन ने नायब तहसीलदार नेहा विश्वकर्मा से इस मामले की शिकायत की, तो उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र में हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि मतदान के दौरान निष्पक्षता नहीं बरती जा रही है और चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा है।
कांग्रेस उम्मीदवार शहजादी कुरैशी का कहना है कि जिन मतदाताओं को रोका गया, वे शाम 5 बजे से पहले ही मतदान केंद्र परिसर में मौजूद थे। नियमानुसार, जो मतदाता समय सीमा से पहले केंद्र के अंदर या कतार में खड़े होते हैं, उन्हें मतदान की अनुमति मिलनी चाहिए। लेकिन अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए उन्हें बाहर निकाल दिया।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद मेमन ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, हमने समय रहते शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया। यह लोकतंत्र की हत्या है। कांग्रेस इस मामले को राज्य निर्वाचन आयोग तक ले जाएगी।
पूर्व पार्षद और कांग्रेस उम्मीदवार शहजादी कुरैशी ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments