बिलासपुर 11 फरवरी 2025।बिलासपुर मिशन स्कूल मतदान केंद्र के बाहर मंगलवार को हंगामा हो गया। बीजेपी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हुई। बताया जा रहा है कि केंद्र के बाहर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान यह विवाद हुआ। मिशन स्कूल मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। इसी दौरान कुछ बीजेपी समर्थक वहां पहुंचे और चुनावी प्रक्रिया को लेकर नाराजगी जताने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, समर्थकों का आरोप था कि उनके कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोका जा रहा है, जबकि अन्य दलों के लोगों को प्रवेश मिल रहा है। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। अधिकारियों ने समर्थकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा कुछ देर तक जारी रहा। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ जमा होने से सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए सभी दलों के कार्यकर्ताओं से नियमों का पालन करने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि चुनावी आचार संहिता के तहत किसी को भी अनावश्यक रूप से मतदान केंद्र के बाहर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments