Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोटा विधायक की टिप्पणी पर बवाल, कांग्रेस से निष्कासन की सिफारिश...



बिलासपुर 18 फरवरी 2024।बिलासपुर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधायक ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और उनकी तुलना चपरासी से करते हुए कहा कि चपरासी कलेक्टर को बाहर करने की बात कह रहा है। इसके साथ ही उन्होंने जिला अध्यक्ष पर पीठ में छूरा भोंकने का भी आरोप लगाया।

विधायक की इस टिप्पणी को जिला कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लिया है। पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पत्र भेजकर अटल श्रीवास्तव को पार्टी से निष्कासित करने की सिफारिश की है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब टीएस सिंहदेव बिलासपुर प्रवास पर थे और पंकज सिंह के घर भोजन के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ यह बयान दिया। उनकी इस टिप्पणी को अनुशासनहीनता मानते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया।

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही अटल श्रीवास्तव के भविष्य को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। टीएस सिंहदेव ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पार्टी में उठे विवाद ने सियासी माहौल गरमा दिया है।

Post a Comment

0 Comments