बिलासपुर, 14 फरवरी 2025।विलासपुर ग्राम पंचायत घुटकू में सरपंच पद के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। उम्मीदवार तिलकचंद वर्मा ने अपने प्रचार अभियान को गति देते हुए मतदाताओं से समर्थन मांगा है। उनका चुनाव चिन्ह 'हैंड पंप' है, जिसे लेकर वे गांव के विकास और जनता की सेवा का वादा कर रहे हैं।
तिलकचंद वर्मा ने अपने पोस्टर और जनसभाओं के माध्यम से खुद को शिक्षित, जुझारू और मिलनसार नेता के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि वे गांववासियों के सुख-दुख के साथी हैं और हमेशा जनता के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे 23 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान में 'हैंड पंप' चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं।
गांव में शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की कमी
ग्रामवासियों के अनुसार, घुटकू गांव में शिक्षा की स्थिति काफी दयनीय है। यहां मिडिल स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण बच्चों को दूर-दराज के स्कूलों में जाना पड़ता है। कच्चे रास्तों के कारण बारिश के दिनों में छात्रों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, गांव में पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और सड़कों की भी कमी है, जिससे ग्रामीणों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
तिलकचंद वर्मा ने अपने चुनाव प्रचार में इन समस्याओं को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने वादा किया है कि अगर वे सरपंच बनते हैं, तो सबसे पहले शिक्षा, पेयजल और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे।
गांव में बढ़ी चुनावी सरगर्मी
ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर अन्य उम्मीदवार भी प्रचार में जुटे हुए हैं, जिससे गांव में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। मतदाता अब यह तय करेंगे कि विकास और सेवा के वादों पर किस उम्मीदवार को समर्थन देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वे अब बदलाव चाहते हैं और इसी कारण तिलकचंद वर्मा को खुलकर समर्थन दे रहे हैं।
0 Comments