बिलासपुर 03 जनवरी 2024।बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला में रहने वाली महिला जेवर की खरीदारी के बाद घर जाते समय जेवर और रुपयों से भरा पर्स आटो में भूल गई थी। महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, इस पर पुलिस की टीम ने आटो चालक को खोजकर महिला के रुपये और जेवर वापस कराया है।
सिविल लाइन टीआई सुम्मत साहू ने बताया कि मंगला बस्ती में रहने वाली ज्योति यादव मंगलवार को खरीदारी करने गोल बाजार गई थी। वहां खरीदारी के बाद वह राजीव गांधी चौक के पास जेवर बनवाने के लिए पहुंची,यहां पर जेवर बनवाने के बाद वह मंगला चली गई थी।इस दौरान वह सोने का झुमका, चांदी की पायल, एटीएम कार्ड और जरूरी दस्तावेज समेत पर्स को आटो में ही भूल गई थी। घर जाने के बाद उसे पर्स का ध्यान आया,उसने स्वजन को इसकी जानकारी देकर शहर में आटो की तलाश करने लगी। आटो नहीं मिलने पर उसने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, इस पर सिविल लाइन पुलिस की टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला,इसमें पता चला कि महिला जिस आटो से अपने घर गई थी वह राजेश वस्त्रकार का है। पुलिस ने उसे तलाशकर पूछताछ की, इसमें आटो ड्राइवर ने बताया कि पर्स को उसने घर पर रखा है। पर्स में जेवर और रुपये सही सलामत है। पुलिस ने उससे पर्स लेकर महिला को लौटा दिया है।
0 Comments