Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नंबर प्लेट बदलकर बेच रहे थे चोरी की बाइक, दो युवक गिरफ्तार सिविल पुलिस ने की कार्यवाही...



बिलासपुर 12 जनवरी 2024।बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की बाइक बेचने की कोशिश कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नंबर प्लेट बदलकर वाहनों को बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो स्कूटर और छह बाइक जब्त की हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन क्षेत्र के मंदिर चौक के पास एक युवक चोरी की बाइक बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस पर थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने एएसआई राजेशधर दीवान के नेतृत्व में एक टीम बनाई, जिसमें प्रधान आरक्षक जय प्रकाश खांडे, विकास सेंगर, आरक्षक सोनू पाल, पुन्नी खांडे, देवेंद्र दुबे, कमलेश यादव, रितेश मिश्रा और केशव मार्को शामिल थे।

टीम ने घेराबंदी कर ग्राम बिटकुली, बिल्हा निवासी संदीप डहरिया (24) को पकड़ा। थाने लाकर की गई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी अरविंद दिवाकर (24), जो सकरी के अटल आवास में रहता है, के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से बाइक और स्कूटर चुराता था। चोरी के वाहनों को दोनों उसलापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में छुपाकर रखते थे।

संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से दो स्कूटर और छह बाइक बरामद कीं। आरोपियों ने वाहन बेचने के लिए उनके नंबर प्लेट बदलने की बात भी स्वीकार की। गिरफ्तार युवकों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों का यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और वाहनों की चोरी कर उन्हें बेचने का प्रयास करता था। उनके पकड़े जाने से बाइक चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस अब मामले में और भी संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments