बिलासपुर 11 जनवरी 2024।बिलासपुर साइंस कॉलेज मैदान में 10 जनवरी को बीएनआई व्यापार-उद्योग मेला 2025 का भव्य उद्घाटन छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के कर-कमलों से हुआ। 14 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में व्यापार, उद्योग और सांस्कृतिक गतिविधियों का संगम देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों में धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मेले का आयोजन बीएनआई बिलासपुर व्यापार मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह चावला और उनकी टीम ने किया। अरुण साव ने अपने संबोधन में बीएनआई के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे बिलासपुर के विकास में मील का पत्थर बताया।
मेले में 400 से अधिक स्टॉल्स, हाईटेक सुविधाओं, और रोजगार मेले के साथ व्यापार को नई ऊंचाई देने की पहल की गई है। फूड जोन, झूले, जादू शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले को आकर्षक बना रहे हैं। साइंस एग्जीबिशन, फैशन शो, और मिस्टर-मिसेज कॉम्पिटिशन जैसे आयोजन भी हो रहे हैं।
मानवता सेवा संस्था और आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अवसर पर 13 शहीदों के परिवारों का सम्मान और कई विभूतियों को लाइफटाइम सेवा सम्मान से नवाजा गया।
बीएनआई का उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि समाजसेवा भी है। इस वर्ष किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस मशीन का दान इसकी मिसाल है। बेहतर सुविधाओं और व्यापक भागीदारी के साथ यह मेला बिलासपुर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
0 Comments