Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर: फिर टूटा ज्वैलरी शॉप का ताला, चोर सोने के बजाय ले गया नकली जेवर,गश्त प्वाइंट से महज 50 मीटर दूर हुई वारदात...


बिलासपुर 31 जनवरी 2024।बिलासपुर शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर बाजार चौक में एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोड़कर चोर ने आर्टिफिशियल और चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। वारदात मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, चोर कटर से दुकान का ताला काटकर अंदर घुसा। उसने सोने के जेवर समझकर आर्टिफिशियल गहनों को उठा लिया। इसके अलावा, वह दुकान में रखे चांदी के कुछ जेवर भी ले गया। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।

जिस दुकान में चोरी हुई, उसके संचालक संतोष सोनी इन दिनों अपने परिजन के साथ प्रयागराज गए हुए हैं। जब आसपास के लोगों ने सुबह दुकान का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
गश्त प्वाइंट से महज 50 मीटर दूर हुई वारदात

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस इलाके में चोरी हुई, वह पुलिस गश्त प्वाइंट से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके बावजूद चोर आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस को दुकान के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिनमें चोर की गतिविधियां कैद हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुट गई है।
सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments