बिलासपुर 19 दिसंबर 2024।बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र में एक आदतन बदमाश और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक और उसके साथियों पर हमला कर दिया था।हमलावरों ने चाकू से हमला करने के साथ ही कार से कुचलने की भी कोशिश की थी, घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
तारबहार पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात स्वदेशी चखना दुकान में काम करने के बाद जब निखिल चौरसिया और उसके साथी बाइक से घर जा रहे थे, तभी लुटू पांडेय नामक बदमाश और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने चाकु से हमला किया और पीड़ितों को कार से कुचलने की भी कोशिश की थी, इस घटना में निखिल का दोस्त संजय साहू गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना की सूचना मिलने पर तारबहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लुटू पांडेय और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बताया कि लुटू पांडेय के खिलाफ पहले से ही 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।
वही तारबहार थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र में जो भी अपराधी अपराध करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा बिलासपुर पुलिस का प्रहार अपराधियों पर बना रहेगा।
0 Comments