बिलासपुर 21 दिसंबर 2024।बिलासपुर अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने 20 दिसंबर 2024 को बिल्हा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 90 लीटर महुआ शराब जब्त की। आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता एवं कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल के नेतृत्व में इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पहला मामला ग्राम मटियारी थाना बिल्हा का है, जहां से आरोपी रवि लाल केंवट के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
दूसरे मामले में आरोपी मनोज मांझी, ग्राम मटियारी थाना बिल्हा के पास से 70 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं बिक्री को रोकने के उद्देश्य से की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।
आबकारी विभाग का अभियान जारी
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अधिकारीगण ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।
0 Comments